हमारे बैंक में अवयस्कों के लिए बचत खाता, आवर्त्ती जमा एवं सभी अन्य मीयादी जमाओं की योजनाएं विद्यमान होते हुए भी, हमें अवयस्कों के लिए आकर्षक योजना की आवश्यकता महसूस हुई. अत, कम लागत की जमाएं प्राप्त करने तथा अवयस्कों में लम्बी अवधि तक बचत करने की आदत को बढ़ावा देने के साथ ही उनकी जीविका के लिए एक नई जमा योजना शुरू की गई है जो सभी शाखाओं में लागू होगी.
- पात्रता:
12 वर्ष तक की आयु का कोई भी बच्चा अपने माता-पिता (पिता/माता) या विधिक संरक्षक के साथ यह खाता खोल सकता है.
- प्रारंभिक जमा:
खाता निम्नलिखित प्रारंभिक जमा से खोला जा सकता है:
- ग्रामीण एवं अर्द्शहरी शाखाओं में: रू. 50/-
- शहरी एवं महानगरीय शाखाओं में: रू. 100/-
- न्यूनतम जमा एवं शेष:
खाते में प्रत्येक माह में कम से कम एक जमा प्रविष्टि अवश्य हो तथा प्रत्येक छ:माही में न्यूनतम जमा निम्नानुसार होनी चाहिए:
- ग्रामीण एवं अर्द्शहरी शाखाओं में: रू. 500/-
- शहरी एवं महानगरीय शाखाओं में: रू. 1000/-
इस खाते में जमा प्रविष्टियों की संख्या का कोई प्रतिबंध नहीं है.
- निकासी:
बच्चे की उम्र 18 वर्ष होने तक मीयादी जमा बनाने के अतिरिक्त इस खाते में आहरण अनुमत नहीं है.
- चेक बुक जारी करना :
जब तक बच्चा वयस्क नहीं हो जाता तब तक इस खाते में चेक बुक की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
- खाते में जमा शेष का मीयादी जमा के रूप में परिवर्तन:
इस खाते में यह विकल्प उपलब्ध है कि बचत खाते में रू. 10,000/- से अधिक की शेष राशि को संचयी मीयादी जमा योजना अर्थात एमएमडीसी में बच्चे की आयु के आधार पर 6 माह से अधिकतम 10 वर्षों की अवधि के लिए परिवर्तित किया जा सके. अभिभावक इस विकल्प का प्रयोग कई बार कर सकते हैं.
- ब्याज दर:
- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा समय-समय पर जारी दिशा - निर्देशों के अनुसार शाखाएं इनमें बचत जमा ब्याज दर अनुमत करेंगी, वर्तमान में यह छमाही आधार पर देय 3.50% प्रतिवर्ष है.
- बाल भविष्य बचत योजना से बनाई गई मीयादी जमा राशि पर, कार्ड दरों के अलावा 0.5% प्रतिवर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज दिया जायेगा. यह अतिरिक्त ब्याज केवल उस समय तक दिया जायेगा जब तक बच्चा “बालिग” न हो जाए, तत्पश्चात सामान्य दर से भुगतान किया जायेगा.