योजना की विशेषताएं निम्नवत हैं:
उत्पाद का नाम |
सेन्ट – 777 जमा योजना |
जमा की प्रकृति |
मासिक/तिमाही/छमाही अंतराल या संचयी प्रकृति पर ब्याज के भुगतान विकल्प के साथ मीयादी जमा |
जमा की अवधि |
जमा राशि 777 दिनों की एक निश्चित अवधि के लिए स्वीकार की जायेगी. इस योजना के अंतर्गत इससे कम अथवा अधिक अवधि की जमाएं स्वीकार नहीं की जायेंगी. |
जमा राशि
|
न्यूनतम-1,000/-
अधिकतम – रू. 1 करोड़ से कम.
|
ब्याज दर |
इस योजना के अंतर्गत जमाओं पर ब्याज दर 6.45% है, वरिष्ठ नागरिकों एवं स्टाफ को विद्यमान मानदंडों के अनुसार अतिरिक्त ब्याज प्रदान किया जायेगा |
परिपक्वतापूर्ण आहरण |
यद्यपि जमा राशि 777 दिनों की निश्चित अवधि के लिए स्वीकार की जाती है तथापि कोई ग्राहक समयपूर्व आहरण को चुन सकता है. परंतु, ऐसे समयपूर्व आहरणों पर हमारे परिपत्र सं. 1124, दिनांक 27 अप्रैल 2013 के अनुसार ब्याज का भुगतान किया जायेगा. |
परिचालन दिशानिर्देश |
- अनुलग्नक में दिए अनुसार सीबीएस द्बारा उपलब्ध कराया गया उत्पाद कोड.
मासिक ब्याज जमा योजना के मामले में, ब्याज का भुगतान विद्यमान दिशानिर्देशानुसार बट्टाकृत दर से भुगतान किया जायेगा.
- विद्यमान सावधि जमा खाता फॉर्म, नमूना हस्ताक्षर/स्लिप एवं जमा रसीद “सेन्ट-777 दिनों की जमा योजना – एफडीआर/एमआईडी/क्यूआईडी/पुननिर्निवेश” की स्टैम्प लगाकर उपयोग की जाएगी.
- इस योजना में नामांकन सुविधा उपलब्ध है
- केवायसी मानदंड सहित अन्य परिचालन दिशानिर्देश अर्द्बवार्षिक/तिमाही ब्याज प्रावधान, मांग ऋण आदि के लिए पात्रता इत्यादि अन्य मीयादी जमा योजनाओं की तरह ही लागू रहेंगे.
|