आसान तरलता एवं उच्च प्रतिफल - दोनों में ही सर्वोत्तम पाएं
सेन्ट उत्तम योजना आसन तरलता एवं उच्च प्रतिफल का दोहरा लाभ प्रदान करती है. यह भी एक फ्लैक्सी योजना है जो आपको आपकी आवश्यकता के अनुसार जमा राशि के एक भाग के आहरण की सुविधा प्रदान करती है.
जमा राशि:
आप कम से कम रू. 5,000/- एवं रू. 1,000/- के गुणांक में राशि जमा कर सकते हैं. जमा स्वीकार करते समय, जमा की सम्पूर्ण राशि को रू. 1000/- की यूनिटों में रखा जाएगा ताकि आपके विकल्प के अनुसार प्रत्येक यूनिट भुगतान के लिए उपलब्ध हो सके.
जमा की अवधि:
आप न्यूनतम 30 दिनों एवं अधिकतम 120 माह की अवधि के लिए खाता खोल सकते है.
ब्याज दर:
जमा की तारीख को चयनित अवधि के लिए प्रचलित ब्याज दर लागू होगी.
पासबुक:
इस योजना के अंतर्गत आपको एक पासबुक प्रदान की जाएगी. यदि पासबुक खराब अथवा खो जाए तो अन्य औपचारिकताओं को पूर्ण कर एवं सामान्य सेवा प्रभार वसूल कर डुप्लीकेट पासबुक जारी की जाएगी.
समय-पूर्व भुगतान:
आपको आपके विकल्प के अनुसार यूनिटों का आहरण अनुमत होगा. यह आहरण "समय-पूर्व भुगतान" माना जायगा. जिस "यूनिट" का आहरण किया जा रहा है उस पर "समय-पूर्व भुगतान" के सभी नियम लागू होंगे. जमा खाता में शेष यूनिटों पर इसका कोई प्रभाव नहीं होगा एवं उन पर परिपक्वता तिथि तक "अनुबन्धितब्याज दर" जारी रहेगी. जमा की संपूर्ण अवधि के दौरान आपको अधिकतम 10 बार यूनिटों के आहरण की अनुमति होगी.
ऋण/अग्रिम:
जमा के विरूद् ऋण/अग्रिम के प्रचलित नियमों के अनुसार इस योजना के अंतर्गत यह सुविधा उपलब्ध है.