प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) में वैयक्तिकों, संगठ्नों, न्यासों, कंपनियों तथा संस्थानों इत्यादि से स्वैच्छिक अंशदान स्वीकार किए जाते हैं.
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक दान का भुगतान नेट बैंकिंग के माध्यम से सीधे कर सकते हैं.
पीएमएनआरएफ में किए सभी अंशदान धारा 80(जी) के अंतर्गत आयकर से छूट योग्य हैं. पीएमएनआरएफ का पैन नं. AATP4637Q है.