प्रयोगकर्ता नियमावली एनयूयूपी (नेशनल यूनिफाइड यूएसएसडी [अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विसेज डाटा] प्लेटफॉर्म)
एनयूयूपी सेवा, एनपीसीआई की यूएसएसडी आधारित एक मोबाइल बैंकिंग सेवा है, जिसका प्रयोग बिना मोबाइल इन्टरनेट सेवा के भी वित्तीय एवं गैर-वित्तीय लेनदेनों हेतु किया जा सकता है. यह एनपीसीआई की *99# सेवा के रूप में लोकप्रिय है. हमारे बैंक के जिन ग्राहकों ने सीबीएस (बैंक्स24) में अपने मोबाइल नंबर का पंजीकरण कराया है, वे इस सुविधा का प्रयोग कर सकते हैं.
गैर-वित्तीय लेनदेनों, जैसे-जमा शेष, लघु विवरणी तथा एमएमआईडी की जानकारी हेतु किसी अन्य पंजीकरण की जरूरत नहीं है. वित्तीय लेनदेनों, जैसे-निधि अंतरण, एमएमआईडी सृजन एवं एम-पिन बदलने हेतु प्रयोगकर्ता को मोबाइल बैंकिंग के लिए पंजीकृत होना आवश्यक है. मोबाइल बैंकिंग के एम-पिन का प्रयोग एनयूयूपी वित्तीय सेवाओं के लिए भी किया जा सकता है. इसके लिए प्रयोगकर्ता *99# डायल करें एवं मोबाइल फोन की स्क्रीन पर प्रदर्शित निर्देशों का पालन करें.
एनयूयूपी सेवा द्वारा प्रयोगकर्ता निम्नलिखित सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं-
- शेष राशि की पूछताछ
- लघु विवरणी
- निधि सेवाएँ
ए) एमएमआईडी एवं मोबाइल नंबर के उपयोग से निधि अंतरण
बी) आईएफएससी एवं खाता संख्या के उपयोग से निधि अंतरण
- एमएमआईडी बनाना
- एमएमआईडी जानना
- एम-पिन बदलना
नोट: मोबाइल बैंकिंग एप एवं एनयूयूपी सेवा हेतु एम-पिन एक ही है.
Click Here for NUUP user manual