उद्देश्य
यह योजना वेतनभोगी एवं नियमित आय वाले व्यक्तियों के लिए अभिनव योजना है. यह मासिक किश्त के साथ निश्चित अवधि के लिए खोले जाने वाली अन्य मीयादी जमा के समान है.
खाता कौन खोल सकता है? :
- अपनी वैयक्तिक क्षमता में कोई व्यक्ति.
- अपने संयुक्त नामों में एक से अधिक व्यक्ति
- वयस्क के साथ संयुक्त रूप से एक अवयस्क
- 12 वर्ष से अधिक आयु का एक अवयस्क जो लिख एवं पढ सकता हो तथा स्वयं खाते का परिचालन कर सकता हो. (परिपक्वता राशि रू. 50000/- से अधिक नहीं हो तथा अधिकतम मासिक किश्त रू. 500/- रूपये तक प्रतिबन्धित होगी)
- चेरिटेबिल तथा शैक्षिणिक संस्थान (यदि वे वाणिज्यिक प्रकृति का व्यवसाय न करते हों)
- एचयूएफ
- दृष्टिहीन व्यक्ति
- निरक्षर व्यक्ति
- प्राइवेट व्यापारी, मर्चेंट, एजेंट, क्लब, प्रोफेशनल्स भागीदारी फर्म, कंपनी, क्लब, सोसाइटीज एवं कॉरपोरेट
आवर्ती जमा खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज:
(ए) पहचान के साक्ष्य(निम्न में से कोई एक)
- पासपोर्ट
- आईडी ( आधार कार्ड )
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- पैनकार्ड
- सरकारी/रक्षासेवा पहचान पत्र
- प्रतिष्ठित नियोजक द्बारा जारी आईडी कार्ड
(बी) पता साक्ष्य के लिए (निम्न में से कोई एक).
- बिजली बिल
- यूआईडी ( आधार कार्ड)
- दूरभाष बिल
- राशन कार्ड
- वेतन पर्ची
- बैंक खाता विवरणी
- प्रतिष्ठित नियोजक से पत्र
- किसी मान्यता प्राप्त सार्वजनिक प्राधिकारी/स्थानीय निकाय से पत्र
- आयकर/संपति कर निर्धारण आदेश
( सी) जन्मतिथि का साक्ष्य ( केवल वरिष्ठ नागरिकों/अवयस्कों के लिए)
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए( निम्न में से कोई एक)
- पासपोर्ट
- मतदात पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैनकार्ड
- सेवा मुक्ति प्रमाणपत्र
- पेंशनधारक के मामले में पीपीओ
- अवयस्कों के लिए :
- ग्राम पंचायत/एनएसी(नोटिफाइड क्षेत्र समिति)/नगरनिगम द्बारा जारी जन्म प्रमाणपत्र
डी) खातधारक के दो नवीनतम पासपोर्टसाइज फोटोग्राफ
(यदि ग्राहक पहले से ही बैंक का खाताधारक है तो उपर्युक्त आवश्यकताओं में छूट रहेगी.)
जमा की राशि.
मासिक किश्त न्यूनतम रू. 5/- एवं अधिकतम कोई सीमा नहीं
जमा की अवधि:
तिमाही अंतराल जैसे 12,15,18,21,24 माह आदि के साथ न्यूनतम 6 माह अधिकतम 120 माह.ै
ब्याज दर :
केन्द्रीय कार्यालय द्बारा समय-समय पर जारी परिपत्र के आधार पर (ब्याज चक्रवृद्बि तिमाही निवेश है)
टीडीएस
आयकर नियमों के अनुसार टीडीएस की कटौती
नामांकन सुविधा:
नामंकन सुविधा उपलब्ध है
परिचायक:
परिचायक बैंक का खाताधारक तथा बैंक को स्वीकार होना चाहिए. उसे बैंक के फॉर्म में आवेदक की पहचान पुष्टीकरण प्रतीक के तौर पर हस्ताक्षर करना चाहिए. यह अनिवार्यत: आवश्यक है कि परिचायक, भावी ग्राहक को जानता हो. 5 वर्ष की पूर्णकालिक सेवा पूर्ण कर चुके स्थायी स्टाफ सदस्य भी खाताधारक का परिचय दे सकता है. (यदि ग्राहक पहले से ही बैंक का खाताधारक है तो उपर्युक्त आवश्यकताओं में छूट रहेगी.)
पासबुक:
ग्राहक को विशेष प्रकार की पासबुक जारी की जाती है. माह की अंतिम तारीख से पूर्व किसी भी दिन किश्त जमा की जा सकती है. बैंक में सभी औपचारिकताओं के समापन तथा वांछित राशि के जमा के उपरांत, ग्राहक को सभी विवरण जैसे सीआईएफ नं., जमा खाता संख्या, नाम, किश्त की राशि, जमा की देय तारीख, ब्याज दर एवं परिपक्वता राशि आदि भरकर पासबुक जारी की जाएगी
समयपूर्व भुगतान
समय पूर्व भुगतान विद्यमान नियमों के अनुसार उपलब्ध होगा.
दंडात्मक ब्याज
यदि किश्त संबंधित माह में जमा नहीं की जाती है तो 60 माह से अधिक अवधि की जमा के मामले में रू. 2.00 प्रति माह प्रति रू. 100/- तथा 60 माह तक अवधि की जमा के मामले में @ रू. 1.50 प्रति माह प्रति रू. 100 का दंड लगाया जाएगा.
स्थायी अनुदेश
बचत खाता या चालू खाता से मासिक किश्त के अंतरण के लिए नि:शुल्क अनुदेश स्वीकार किए जाते हैं.
परिपक्वता पर भुगतान
परिपक्वता पर, बीस ह्जार रूपये तक नकद भुगतान किया किया जा सकता है. यदि राशि बीस हजार रूपये से अधिक है तो उसका भुगतान ग्राहक के खाता में जमा द्बारा या मांग ड्राफ्ट जारी कर किया जाएगा.
नवीकरण
अतिदेय आवर्ती जमा की राशि किसी भी मीयदी जमा में निवेश की जा सकती है. ऐसे मामलों में ब्याज दर बैंक के पास जमा रही अवधि के समान अवधि पर देय ब्याज या वर्तमान में प्रचलित ब्याज दर में से जो भी कम हो देय होगी
जमा राशि के विरूद्ब ऋण/अग्रिम
इस योजना के अंतर्गत जमा राशि एवं उपचित ब्याज के 90% तक ऋण एवं अग्रिम सुविधा उपलब्ध है. प्रचलित नियमों के अनुसार ब्याज दर प्रभारित होगी.
हमारी अन्य योजनाएं
- सेन्ट स्वशक्ति आवर्ती जमा योजना
- सेन्ट लखपति योजना
- सेन्ट मिल्येअनर योजना