वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सुविधाजनक बनाना
इस योजना की अनूठी विशेषता यह है कि वरिष्ठ नागरिकों को हमारी विद्यमान सावधि योजनाओं पर लागू ब्याज दर से अधिक प्रोत्साहन स्वरूप अतिरिक्त ब्याज प्रदान किया जाता है. यह सुविधा नई जमाओं तथा परिपक्व जमाओं के नवीकरण पर लागू होगी.
60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर, इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आपको वरिष्ठ नागरिक माना जाएगा.
जमा राशि:
आपने जिस जमा योजना का विकल्प चुना है, उसमें निर्धारित मानदंडों के अनुरूप न्यूनतम जमा राशि स्वीकार्य होगी.
जमा की अवधि:
15 दिन (विभिन्न जमा योजनाओं में न्यूनतम अवधि) से 120 माह.
ब्याज दर प्रोत्साहन:
60 वरिष्ठ से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी सावधि जमा योजनाओं पर लागू सामान्य ब्याज दर से 0.50% अधिक की दर से अतिरिक्त ब्याज दर प्रदान किया जाएगा.
प्रमाणपत्र/पासबुक:
जमा योजना के अनुसार आपको प्रमाणपत्र/पासबुक प्रदान की जाएगी जैसे आवर्त्ती जमा के लिए पासबुक एवं एमएमडीसी, एमआईडीआर तथा क्यूआईडीआर के लिए रसीद जारी की जाएगी.