उद्देश्य
आपको अपनी लघु बचत आदि जमा करने तथा उसे आपके दैनिक आवश्यकताओं के उपयोग करने की सुविधा देता है.
कौन खाता खोल सकता है? :
- अपनी कोई वैयक्तिक क्षमता में एक व्यक्ति
- अपने संयुक्त नाम में एक से अधिक व्यक्ति
- एक वयस्क के साथ अवयस्क संयुक्त नाम से
- 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे जो लिख पढ़ सकते हैं तथा खाते को व्यक्तिगत रूप से परिचालित कर सकते हैं.
- चैरिटेबिल तथा शैक्षिणिक संस्थान (यदि वे वाणिज्यिक प्रकृति का व्यवसाय संचालित नहीं करते हैं)
- एचयूएफ
- दृष्टिहीन व्यक्ति
- अशिक्षित व्यक्ति
- संगठन/एजेंसियां / निकाय जो विशेष्रूप से बचत खाता खोलने के लिए अनुमत है
1. बचत जमा खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज:
(a) पहचान के साक्ष्य(निम्न में से कोई एक
- पासपोर्ट
- यूआईडी ( आधार कार्ड )
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- पैनकार्ड
- सरकारी/रक्षासेवा पहचान पत्र
- प्रतिष्ठित नियोजक द्बारा जारी आईडी कार्ड
(b) पता साक्ष्य के लिए (निम्न में से कोई एक).
- बिजली बिल
- यूआईडी ( आधार कार्ड)
- दूरभाष बिल
- राशन कार्ड
- वेतन पर्ची
- बैंक खाता विवरणी
- प्रतिष्ठित नियोजक से पत्र
- किसी मान्यता प्राप्त सार्वजनिक प्राधिकारी/स्थानीय निकाय से पत्र
- आयकर/संपति कर निर्धारण आदेश
(c) जन्मतिथि का साक्ष्य ( केवल वरिष्ठ नागरिकों/अवयस्कों के लिए)
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए( निम्न में से कोई एक)
- पासपोर्ट
- मतदात पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैनकार्ड
- सेवा मुक्ति प्रमाणपत्र
- पेंशनधारक के मामले में पीपीओ
- अवयस्कों के लिए :
- ग्राम पंचायत/एनएसी(नोटिफाइड क्षेत्र समिति)/नगरनिगम द्बारा जारी जन्म प्रमाणपत्र
परिचय
निम्नलिखित व्यक्ति एक खाता को परिचय दे सकता
- एक बचत खाता/चालू जमा खाताधारक
- एक विद्यमान खाताधारक, जो शाखा के साथ कम से कम 6 माह तक बैंकिंग कर रहा हो जिसकी शाखा में अच्छी पहचान हो तथा उसका खाता संतोषजनक परिचालित हो रहा हो.
- शाखा के शाखा प्रबन्धक/लेखाकार /किसी अन्य अधिकारी को जानकार प्रतिष्ठित व्यक्ति.
- कोई भी स्थायी स्टाफ सदस्य